बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार, अब तक 15 मौतें


पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार चली गई है. नए मिले 38 मामलों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3006 पर पहुंच गई है. संक्रमितों की संख्या और बिहार में डबलिंग रेट में भी काफी इजाफा हुआ है}

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए मिले 38 मामलों में अररिया से 14, मधेपुरा से 9, दरभंगा और सारण से 4-4, सहरसा से 3, बेगूसराय से 2 और किशनगंज से 1 कोरोना पॉजिटिव मामला मिला है.|

बिहार में पिछले दिनों कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता नजर आ रहा है. इस बीच, नालंदा जिले में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के साथ ही राज्य में इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है|

नालंदा के सिविल सर्जन डॉ़ राम सिंह ने मंगलवार को कहा कि 40 वर्षीय उस व्यक्ति को 24 मई को पावापुरी स्थित वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था और स्थिति अधिक बिगड़ने पर उसने उसी दिन दम तोड़ दिया.

उसके नमूने की 25 मई रात में आई जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. वह व्यक्ति 20 मई को नोएडा से आया था

बिहार में कोरोना पॉजिटिव कुल 800 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है.
बिहार में 3 मई के बाद आने वाले 1,930 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें महाराष्ट्र से 447, दिल्ली से 428, गुजरात से 287, हरियाणा से 166, राजस्थान से 102, पश्चिम बंगाल से 85 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *