बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1.66 लाख, अब तक 861 की मौत

पटना, – बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,66,987 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 1,616 नए मामले सामने आए।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 861 लोगों की मौत हो चुकी है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,616 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,66,987 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,556 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,52,956 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 91.़60 फीसदी पहुंच गया है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 13,169 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,24,332 नमूनों की जांच हुई है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है।

पटना जिले में शनिवार को 263 मामले सामने आए हैं, जबकि अररिया में 107, पूर्वी चंपारण व गोपालगंज में 52-52, कटिहार में 32, मधुबनी में 91, मुजफ्फरपुर में 49, सहरसा में 59 तथा सारण में 43 संक्रमितों की पहचान हुई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *