बिहार में कोरोना के 460 नए मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या 2,640 तक पहुंची

कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कोविड 19 के 460 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 202 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके साथ ही पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,360 तक पहुंच गई है। राज्य में एक दिन पहले यानी गुरुवार को 497 नए मरीजों की पहचान हुई थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 460 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,640 हो गई है। नए मिले मरीजों में पटना के अतिरिक्त भागलपुर और मुजफ्फरपुर में 20-20, अररिया और सुपौल में 22-22 तथा सहरसा में 18 संक्रमित पाए गए।

पिछले 24 घंटे के दौरान 1,06,607 नमूनों की जांच की गई है। राहत की बात है कि अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में ही है। पिछले 24 घंटों में 415 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं। फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.22 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत भी हुई है।

बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का असर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है।
राज्य में श्रावणी मेले को लेकर जिस तरह शिवालयों खासकर भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, उससे कोरोना के बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग हालांकि एहतियातन सभी कदम उठा रहा है।

श्रावणी मेले के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए बांका, भागलपुर और मुंगेर के सिविल सर्जनों को विशेष अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिक से अधिक कांवड़ियों की कोरोना जांच कराने की बात कही गई है। अगर किसी मरीज में गंभीर लक्षण उभरते हैं तो उनके उपचार और नजदीकी मेडिकल कॉलेज रेफर करने की चाक-चैबंद व्यवस्था रखनी होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *