बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी ने पहली सूची में उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जहां पर पहले चरण में मतदान होने हैं।

पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। बीजेपी ने हाल में पार्टी ज्वाइन करने वालीं शूटर श्रेयसी सिंह को भी मैदान में उतारा है। उन्हें जमुई विधानसभा सीट से टिकट मिला है।

बीजेपी ने कहलगांव विधानसभा सीट से पवन कुमार यादव को टिकट दिया है। बांका सीट से राम नारायण मंडल, कटोरिया से निकी हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानु, बिक्रम से अतुल कुमार, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, अपनी सीटों में कुछ सीटें पार्टी VIP को भी देगी। पार्टी 121 सीटों की सूची भी जारी कर चुकी है।

बीजेपी की सीटों की सूची के अनुसार, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, बेतिया, रक्सौल, गोविंदगंज, कल्याणपुर विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा, पार्टी की 121 सीटों में पिपरा, मोतिहारी, मधुबन, सीतामढ़ी, मधुबनी, राजनगर आदि भी शामिल हैं।

बिहार चुनाव के लिए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में मंगलवार को सीटों का बंटवारा हो गया तथा एनडीए ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के आरोपों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रदेश में गठबंधन का नेता बताया।

मंगलवार शाम को हुए ऐलान के अनुसार, एनडीए में सीटों के बंटवारे के तहत बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जेडीयू के हिस्से में 122 सीटें आईं।

जेडीयू ने अपने खाते से जीतनराम मांझी की ‘हम’ पार्टी को सात सीट दी हैं। इसके अलावा, बीजेपी अपनी सीटों में से VIP को कुछ सीटें देगी।

बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा।

10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।कोरोना को देखते हुए चुनाव में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यही कारण है कि बूथों पर बने गोले में ही मतदाताओं को खड़ा होना होगा।

यानी कतार लंबी नहीं होगी। थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइज और ग्लव्स देने के लिए अलग कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्रत्येक मतदाता को ग्लव्स लगाकर ही मतदान करना होगा। सभी मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *