‘बस इसके लिए ही तुम्हें याद…’ बेयरस्टो के साथ ‘बेईमानी’ होने पर भड़के ब्रॉड, कैरी को सुनाई खरी-खोटी

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट यादगार रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हराते हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त ली. इस टेस्ट के आखिरी 2 दिन में दो बड़े विवाद हुए, जिस पर लगातार बहस हो रही है. एक मिचेल स्टार्क का कैच और दूसरा जॉनी बेयरस्टो का विवादित तरीके से आउट होना.

जॉनी बेयरस्टो लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन में आउट हुए थे. कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर को डक करने के बाद बेयरस्टो अपने कप्तान बेन स्टोक्स से बात करने के लिए क्रीज से बाहर ही निकले थे कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद स्टम्प की तरफ थ्रो कर दी और बेल्स बिखर गए. बेयरस्टो और स्टोक्स ये देख हैरान रह गए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आउट की अपील. बात थर्ड अंपायर तक पहुंचीं और उन्होंने बेयरस्टो को आउट करार दे दिया. इंग्लिश फैंस को ये फैसला नागवार गुजरा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ मैदान में नारेबाजी तक होने लगी.

जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड बल्लेबाजी के लिए उतरे, उन्हें भी बेयरस्टो का इस तरह से आउट होना खेल भावना के विपरीत लगा. वो अपने गुस्से को दबा नहीं पाए और जैसा ही उनका सामना एलेक्स कैरी से हुआ, ब्रॉड फट पड़े और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर को खरी-खोटी सुना दी. ब्रॉड की ये बात स्टम्प माइक में कैद हो गई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा.

कैरी पर भड़के ब्रॉड
इस वीडियो में स्टुअर्ट ब्रॉड को विकेटकीपर एलेक्स कैरी को ये कहते सुना जा सकता है कि आपको सिर्फ इसी बात के लिए याद रखा जाएगा. ब्रॉड ने केवल कैरी पर ही भड़ास नहीं निकाली. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से भी अपना गुस्सा निकाला. ब्रॉड ने बल्लेबाजी के दौरान कमिंस से कहा, मैंने क्रिकेट में इससे खराब चीज कभी नहीं देखी.

कमिंस पर भी निकाली भड़ास
स्टुअर्ट ब्रॉड जब तक क्रीज पर रहे वो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुनाते रहे और हर गेंद खेलने के बाद क्रीज पर जानबूझकर बैट ठोकते रहे ताकि बेयरस्टो जिस तरह से आउट होकर पवेलियन लौटे, ऐसा कुछ उनके साथ ना हो.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *