फिलीपींस में 8,162 नए कोविड-19 के मामले दर्ज, कुल मामले 10 लाख के करीब

मनीला, – फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने 8,162 नए कोविड -19 संक्रमणों की सूचना दी, जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई देश में कुल मामलों की पुष्टि की संख्या 9,97,523 हो गई। डीओएच ने कहा कि वायरस से 109 और मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 16,783 हो गया। फिलिपींस में लगातार सात दिनों तक रोजाना 10,000 से कम मामले आये हैं, लेकिन ट्रांसमिशन की दर अधिक है।

आंतरिक सचिव एडुआडरे एनो ने कहा कि अंतर-एजेंसी सरकार कोरोनोवायरस टास्क फोर्स अगले हफ्ते तय करेगी कि मेट्रो मनीला और उसके चार प्रांतों में सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों को लम्बा खींचना है या नहीं। सरकार के कोरोनोवायरस टास्क फोर्स के उपाध्यक्ष अनो ने रविवार को स्थानीय रेडियो साक्षात्कार में कहा, हम मेट्रो मनीला और उसके चार पड़ोसी प्रांतों और अन्य प्रांतों में ज्यादा क्वारंटीन उपायों के नए सेट पर चर्चा करेंगे।

सरकार ने कोविड-19 वैरिएंट के आगे प्रसार को रोकने के लिए इन क्षेत्रों को 29 मार्च से सख्त लॉकडाउन कर रखा है। लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। लगभग 11,00,00,000 करोड़ आबादी वाले फिलीपींस ने जनवरी 2020 में संक्रमण फैलने के बाद से 1,05,00,000 करोड़ से अधिक लोगों का टेस्ट कर चुकी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *