‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की हुई शुरुआत, 4 साल चलेगा अभियान

स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat mission) और दुनियाभर में योग (Yoga) का डंका बजाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ (Fit India Movement) की शुरुआत हो गई है। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ में दिल्ली के #जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र एवं शिक्षकों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में वायस चांसलर की अगुवाई में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का शुभारंभ किया गया।

‘फिट इंडिया मूवमेंट’ आज गुरुवार यानि से शुरु होकर 29 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा। चार साल तक चलने वाले इस अभियान में हर साल नई मुहिम की शुरुआत होगी।

पहले साल फिजिकल फिटनेस का अभियान चलाया जाएगा जबकि दूसरे साल खाने की आदल को लेकर अभियान चलाया जाएगा, तीसरे साल पर्यावरण का स्वच्छ रखने को लेकर अभियान चलाया जाएगा चौथे साल में बीमारी को दूर रखने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

बता दें कि हॉकी के जादूगर ध्यानचंद (Dhyan Chand) के जन्मदिन 29 अगस्त को भारत में हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे।

 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/LVkVv_ze35k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *