प्रधानमंत्री 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के लिए चित्रकूट आएंगे। उससे पहले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चित्रकूट पहुंचें। उन्होंने शिलान्यास स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। यहां के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड के विकास की रीढ़ बनेगा। पहली बार किसी सरकार ने बुंदेलखंड के विकास के लिए 75 हजार करोड़ की योजनाएं शुरू की है। इससे शुद्ध पेयजल योजना भी धरातल पर उतरेगी।

सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री की मंशा बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास की है। अयोध्या में प्रभुराम का भव्य मंदिर बनेगा। इसलिए उनको आश्रय देने वाले चित्रकूट से एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। 15 हजार करोड़ से एक्सप्रेस-वे, 10 हजार करोड़ से घर-घर तक शुद्ध पानी और 50 हजार करोड़ रूपए से डिफेंस कॉरिडोर की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर काम शुरू हो चुका है। सीएम ने कहा कि पीएम की जनसभा में ढाई लाख लोग रहेंगे।

15 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड को दिल्ली और अन्य प्रदेशों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण का प्लान तैयार किया है। ये एक्सप्रेस-वे चार लेन का होगा, जिसका विस्तार छह लेन तक किया जा सकता है। एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, उरई और इटावा जिले से होकर गुजरेगा। 6 पैकेज में बनने वाले एक्सप्रेस-वे के निर्माण की लागत 15 हजार करोड़ रुपए आएगी। इसके किनारे डिफेंस कॉरिडोर भी विकसित होगा। डिफेंस कॉरिडोर के लिए यूपीडा ने जमीन भी अधिग्रहीत कर ली है।

पत्रकार वार्ता भी करेंगे सीएम योगी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर में चित्रकूट आएंगे। भरतकूप स्थित गोंडा में सीएम पत्रकार वार्ता भी कर सकते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *