पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी, जानिए 30 दिसंबर 2019 के रेट


तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल Petrol Diesel Prices Today) दोनों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। देश के चार प्रमुख महानगरों ​नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे जबकि चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। वहीं दिल्ली, कोलकाता में डीजल के दाम में 18 पैसे तो मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

आईओसीएल IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमशः 75.04 रुपए, 77.70 रुपए, 80.69 रुपए और 78.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल के दाम चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 67.78 रुपए, 70.20 रुपए, 71.12 रुपए, 71.67 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 76.32 रुपए तो डीजल 68.10 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 76.20 रुपए तो डीजल 67.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, फरीदाबाद में पेट्रोल 74.71 रुपए और डीजल 67.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 74.53 रुपए तो डीजल 66.84 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है।

रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें​

पेट्रोल और डीजल के नए दाम रोज सुबह 6 बजे से लागू हो जाते हैं। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।​​

एसएमएस के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट​​
Petrol Diesel price: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, मुंबई में 80 रुपए के पार पहुंचे पेट्रोल के प्राइस, जानिए नए रेट

पेट्रोल-डीजल भराने पर मिल रहा 10 प्रतिशत का कैशबैक, 15 जनवरी तक उठाएं ऑफर का लाभ

आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट जानना चाहते हैं तो आप 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। बता दें कि खुदरा बिकने वाले पेट्रोल और डीजल के लिए जितनी रकम का आप भुगतान करते हैं, उसमें आप 55.5 फीसदी पेट्रोल के लिए और 47.3 फीसदी डीजल के लिए आप टैक्स चुका रहे होते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *