पेट्रोल, डीजल के दाम फिर बढ़े, कच्चा तेल नरम


पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम में आज सोमवार को फिर इजाफा हुआ. तेल कंपनियों ने दो दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतें बढ़ा दी हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 67.33 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.

हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) में स्थिरता के साथ कारोबार चल रहा था, लेकिन सऊदी अरामको पर हमले के बाद तेल की आपूर्ति में वापस सुधार होने से नरमी का रुख बना हुआ है. पेट्रोल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को आठ पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 74.42 रुपये, 77.10 रुपये, 80.08 रुपये और 77.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 67.33 रुपये, 69.75 रुपये, 70.64 रुपये और 71.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

इस महीने में पेट्रोल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के दाम में भी तकरीबन दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 31 अगस्त को क्रमश: 72.01 रुपये, 74.71 रुपये, 77.67 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर था. चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.25 रुपये, 67.63 रुपये, 68.41 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर था.

इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब (Saudi Arabia) की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रो पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 16 सितंबर को अचानक तकबरीन 20 फीसदी के उछाल साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक गया था. यह 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर अनुबंध में 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 60.95 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के नवंबर डिलीवरी अनुबंध में 0.13 फीसदी की नरमी के साथ 55.84 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *