पुडुचेरी में बढ़े कोविड के मामले, 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

चेन्नई, – पुडुचेरी में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने स्कूलों, (राज्य बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई) को 31 मई तक बंद कर दिया है।

यह फैसला कोविड वैक्सीन पर एक समिति की सिफारिश के बाद लिया गया, जिसकी अध्यक्षता पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन ने की थी।

कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए कोई कक्षाएं नहीं होंगी। हालांकि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं होंगी जो सप्ताह में पांच दिन आयोजित की जाएंगी।

यह घोषणा पुडुचेरी के उच्च शिक्षा निदेशक रुद्र गौड़ ने रविवार को की।

पॉजिटिव मामलों की दर 4.46 प्रतिशत, कोरोना से मौत की दर 1.67 प्रतिशत और ठीक होने की दर 97.45 फीसदी थी। पुडुचेरी में सक्रिय मामलों की संख्या 353 है। इनमें से 189 लोगों का अस्पताल में उपचार हो रहा है, जबकि 164 लोग घर पर पृथकवास में हैं।

अब तक 40,522 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। शनिवार को 1096 आम जनता को, 808 हेल्थ वर्कर्स को और 384 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *