पाकिस्तान के लिए 4 टीमें खतरा, सेमीफाइनल की 2 टीमें तय, बाकी 2 जगह के लिए 6 रेस में, पूरा समीकरण

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर World Cup 2023 के पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. अब कोई भी टीम उसे चोटी से नहीं हिला सकती. टीम इंडिया अब पॉइंट टेबल में पहले नंबर की टीम की हैसियत से ही सेमीफाइनल में उतरेगी. उसके सामने कौन सी टीम होगी, इस सवाल का जवाब जरूर अब तक नहीं मिला है. वैसे तो ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि भारत का मुकाबला पाकिस्तान, न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान से हो सकता है. लेकिन सह आधा सच है. दो और ऐसी टीमें हैं, जो पॉइंट टेबल में चौथे नंबर तक पहुंच सकती हैं या कहें कि पाकिस्तान या न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान का समीकरण बिगाड़ सकती हैं. और हां, ऑस्ट्रेलिया भी सुरक्षित नहीं है. आइए समझते हैं हर टीम के मुताबिक सेमीफाइनल का समीकरण?

1. भारतीय टीम टॉप पर
भारतीय टीम सुप्रीम फॉर्म में चल रही है. वह पॉइंट टेबल के टॉप है. लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. उसका पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर रहना तय है. अभी भारत को एक मैच और खेलना है. अगला मैच नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को है.

2. दक्षिण अफ्रीका भी सुरक्षित
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ भले ही महज 83 रन पर सरेंडर कर दिया हो लेकिन वह भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. उसके 8 मैच से 12 अंक है. उसका रनरेट +1.376 है. अभी उसे एक मैच और खेलना है. अगला मैच अफगानिस्तान से 10 नवंबर को है.

3. ऑस्ट्रेलिया को संभलकर खेलना है
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं. वह भारत के अलावा अकेली टीम है, जिसने अपने पिछले 5 मैच लगातार जीते हैं. उसका रनरेट +0.924 है. ऑस्ट्रेलिया को अभी दो मैच और खेलने हैं. वह एक मैच जीतकर भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है. अगले दो मैच अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स से है.

4. न्यूजीलैंड को चाहिए सिर्फ जीत
न्यूजीलैंड का अब सिर्फ एक मैच बाकी है. उसे 9 नवंबर को श्रीलंका से खेलना है. अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत ले तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. उसका रनरेट +0.398 है. लेकिन सेमीफाइनल की इस रेस में उसे बढ़त तभी मिलेगी, जब पाकिस्तान या अफगानिस्तान अपने मैच हार जाएं या रनरेट में कीवी टीम से पीछे रहें.

5. पाकिस्तान का रास्ता जीत से ही आगे बढ़ेगा
पाकिस्तान के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद भी कायम है. लेकिन वह पॉइंट टेबल में नंबर 4 तक तभी पहुंचेगा, जब अपना मैच जीते और न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान अपना मैच हार जाएं. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकती हैं. यानी, सेमीफाइनल के इस समीकरण में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के अलावा श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी शामिल हैं. पाकिस्तान का आखिरी मैच इंग्लैंड से 11 नवंबर को है.

6. अफगानिस्तान के 2 मैच बाकी हैं
अफगानिस्तान इस वर्ल्ड कप की वो टीम है, जिसने हर किसी को चौंकाया है. उसके 7 मैच से 8 अंक हैं. यानी अगर वह बाकी दो मैच जीत ले तो 12 अंक तक पहुंच सकती है. यानी अफगानिस्तान वो टीम है जो अगर अपने 2 मैच जीत ले तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो जाएगा. अगर न्यूजीलैंड एक मैच जीते तो उसे न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स की हार की दुआ करनी होगी.

7. श्रीलंका भी सेमीफाइनल की रेस में
श्रीलंका की टीम भले ही 5 मैच हार चुकी है, लेकिन सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. सेमीफाइनल खेलने के लिए उसे अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. इससे उसके 8 अंक हो जाएंगे. श्रीलंका को इसके अलावा दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स अपने मैच हार जाएं. और हां ऐसा होने पर रनरेट अहम हो जाएगा. यानी श्रीलंका को सिर्फ जीतना नहीं होगा, बड़े अंतर से जीतना होगा.

8. नीदरलैंड्स को भी होगी आस
जब सेमीफाइनल के समीकरण की बात हो रही है तो इससे नीदरलैंड्स को भी बाहर नहीं रखा जा सकता. जिस तरह से श्रीलंका अपने 5 मैच हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, वैसा ही नीदरलैंड्स के साथ है. आइए समझते हैं कि नीदरलैंड्स कैसे सेमीफाइनल पहुंच सकता है. इसके लिए जरूरी होगा कि डच टीम अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीते. ऐसा हुआ तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और रनरेट भी प्लस में रहेगा. लेकिन 8 अंक तक आकर भी उसे दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका की टीमें अपने मुकाबले हार जाएं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *