पाकिस्तान के खूंखार ओपनर ने सचिन और कोहली को छोड़ा पीछे, 14वें टेस्ट में खेली बड़ी पारी, विदेशी धरती पर मचाया कोहराम

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पकड़ मजबूत कर ली. ओपनर अब्दुल्ला शफीक के करियर के पहले दोहरे शतक से तीसरे दिन पहली पारी के आधार पर 397 रन की विशाल बढ़त बना ली. बुधवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में पांच विकेट पर 563 रन बनाए थे.

पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. पहली पारी में मेजबान टीम को महज 166 रन पर समेटने के बाद मैच के तीसरे दिन पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. 397 रन की बढ़त बनाने के बाद भी पाक टीम ने महज 5 विकेट गंवाए हैं.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. तीसरे दिन पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 178 रन से आगे खेलना शुरू किया. ओपनर शफीक 87 और कप्तान बाबर आजम 28 रन पर खेल रहे थे. 39 रन की पारी खेलकर बाबर आउट हो गए जबकि शफीक ने पहले शतक और फिर दोहरा शतक जमाया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दिन का खेल खत्म होने के वक्त श्रीलंका के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 5 विकेट पर 563 रन का स्कोर बना दिया. दिन का खेल खत्म होने पर आगा सलमान 132 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मोहम्मद रिजवान 37 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.

पाकिस्तान के 23 साल से युवा ओपनर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए करियर का पहला दोहरा शतक जमाया. 149 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. इसके बाद 235 गेंद पर अपने 150 रन पूरे किए. 322 गेंद पर 19 चौके और 4 छक्के की मदद से शफीक ने डबल सेंचुरी बनाई.

महज 14वें टेस्ट मैच में खेलने उतरे शफीक ने डबल सेंचुरी जमाते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. टेस्ट क्रिकेट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और दिग्गज विराट कोहली भी करियर के इतने शुरुआत में दोहरा शतक नहीं बना पाए थे.

पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में काफी शानदार बल्लेबाजी की है. श्रीलंका खिलाफ इससे पहले वह नाबाद 160 रन की पारी खेल चुके थे. इस मैच के दौरान उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपने ही स्कोर को और बेहतर करते हुए डबल सेचुरी जमाई.

अब्दुल्ला शफीक ने अब तक महज 14 ही टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें 50 कि औसत से हजार के ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ डबल सेंचुरी के अलावा पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रावलपिंडी में 136 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ भी शफीक टेस्ट में शतक जमा चुके हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *