पांड्या, जडेजा के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ये फैसला रोहित शर्मा का एकदम सही रहा।

भारतीय टीम के गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन इस मैच में देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 147 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने भी निराश किया। विराट कोहली ने जरूर 35 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। भारत की एशिया कप में पाकिस्तान के ऊपर ये चौथी जीत है।

पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरूआत नहीं दिला पाए। बाबर 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का पहला शिकार बने। इसके बाद फखर जमां भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वो भी 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और रिजवान ने साझेदारी बनाने के कोशिश की लेकिन बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अहमद भी आउट हो गए। 

पांड्या ने इसके बाद पाकिस्तान टीम को लगातार दो बड़े झटके दिए। रिजवान ने भी आउट होने से पहले 42 गेंदों में 43 रन बनाए। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इसके बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उपकप्तान शादाब खान भी 10 रन ही बना पाए। अंत में रउफ और धानी ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर टीम का स्कोर 147 रन तक पहुंचाया। हालांकि पाकिस्तान की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। 19.5 ओवर में पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर के नुकसान पर 147 रन बनाए। 

भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन इस मैच में किया। भुवनेश्वर कुमार ने चार, हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया। इस बार भारतीय स्पिनर्स एक भी विकेट इस मैच में नहीं ले पाए। 

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *