पश्चिम चम्पारण जिला के देवराज क्षेत्र के देउरवा गांव में आठ व्यक्ति की मौत

चंपारण के देवराज के देउरवा गांव में एक साथ 8 लोगों की मौत की खबर से कोहराम मच गया है। जहरीली शराब पीने से लौरिया प्रखंड की देवराज पंचायत के 9 लोगों की मौत हो गई है ।
जबकि दर्जनभर का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। एसपी डीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बेतिया – पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के नरकटियागंज अनुमण्डल क्षेत्र के लौरिया थाना और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र स्थित देउरवा गांव में गुरुवार को 8 व्यक्ति की मौत से मातमी सन्नाटा छा गया है।
देवराज क्षेत्र के गाँव में 8 व्यक्ति की मौत को लेकर चर्चा का बाज़ार भी गर्म है। इतनी संख्या में मौत से देउरवा के लोग अचंभित हैं।

मौत क्यों व उसका कारण क्या है, यह चर्चा का विषय है। हालाकि मृतकों के परिजन भी इस मामले में कुछ बताने से परहेज़ कर रहे हैं।

देउरवा पंचायत के वार्ड 7 निवासी जुम्मन मियां का पुत्र बिकाउ मियां, देउरवा पंचायत के वार्ड 6 निवासी लतीफ साह, देउरवा पंचायत के रामवृक्ष चौधरी तथा देउरवा पंचायत के पंडा पट्टी निवासी भगवान पंडा का नाम मृतकों में शामिल हैं।
जोगीया देवराज निवासी नईम मियां तथा सुरेश साह, बगही देवराज निवासी राबुल मियां, तेलपुर व डुमरा निवासी इजहार एवं मुमताज की चिकित्सा बेतिया स्थित किसी निजी अस्पताल में की जा रही है।

हालाकि मौत किन कारणों से हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिला के पदाधिकारी व देवराज के लोग भी इस मामले में कुछ बताने से परहेज़ कर रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि वरीय पदाधिकारियों के साथ कई थाना की पुलिस मामला में सतर्क व सावधानी पूर्वक देवराज इलाका में है और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *