पर्थ टेस्ट : स्टार्क ने न्यूजीलैंड को घर में ही किया परेशान


स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बेहतरीन कैच और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा. स्मिथ ने स्टार्क की गेंद पर स्लिप में अपनी दायीं तरफ हवा में लहराते हुए केन विलियमसन (34) का कैच लिया जो रोस टेलर (नाबाद 66) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को शुरुआती झटकों से उबार रहे थे. इसके बाद कीवी टीम लड़खड़ा गई और उसने इस दिन रात्रि मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए हैं.

स्मिथ के कैच ने ऑस्‍ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ा मैच
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (143) के लगातार तीसरे टेस्ट शतक की मदद से 416 रन बनाए और इस तरह से वह अब भी न्यूजीलैंड से 307 रन आगे है. न्यूजीलैंड की उम्मीद अब टेलर पर टिकी है जिन्होंने विलियमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े. उनके साथ दूसरे छोर पर खड़े बीजे वाटलिंग ने अभी खाता नहीं खोला है. स्मिथ का शानदार कैच महत्वपूर्ण मोड़ रहा क्योंकि न्यूजीलैंड ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिए और उसका स्कोर पांच विकेट पर 97 रन हो गया.

स्‍टार्क ने चटकाए 4 विकेट
स्टार्क ने 31 रन देकर चार विकेट लिए हैं. उन्होंने हेनरी निकोल्स (7) और नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे नील वैगनर (0) को लगातार गेंदों पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खली जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *