पंत को अभी पता ही नहीं, नंबर-4 पर कैसे बनते हैं रनः वीवीएस लक्ष्मण


भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिलहाल ये नहीं पता है कि नंबर-4 पर रन कैसे बनाए जाते हैं इसलिए उन्हें और नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुल कर खेल सकें.

हाल के कुछ मैचों में नंबर-4 पर खेलते हुए पंत सफल नहीं हो पाए और जिस तरह से वह अपना विकेट फेंक कर गए उस पर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं.

‘शुरुआत में ही शॉट सेलेक्शन ठीक नहीं’
पंत ने रविवार रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भी निराशाजनक प्रदर्शन कर 20 गेंदों पर 19 रन बनाए.

लक्ष्मण ने कहा,

“पंत का स्वाभाव है कि वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल में जब वह दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे थे तब नंबर-4 पर खेलते हुए उनका औसत 45 का था, लेकिन दुर्भाग्यवश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह सफल नहीं हो पा रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी इस तरह के पड़ाव से गुजरता है. उनका स्वाभाविक खेल है कि वह खुलकर खेलते हैं, लेकिन अचानक से उनको परिणाम नहीं मिल रहे हैं.”

लक्ष्मण ने कहा कि पारी की शुरुआत में ही पंत का शॉट सेलेक्शन खराब है जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है.

“वह अपने खेल को बेहतर करने और स्ट्राइक रोटेट कर अपने खेल में कुछ और नया जोड़ने की कोशिश कर रहे, लेकिन पारी की शुरुआत में ही उनका शॉट चयन ठीक नहीं हो रहा है.”
वीवीएस लक्ष्मण

पंत को अभी नंबर 4 पर रन बनाना नहीं आता
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा कि टीम प्रबंधन को पंत को पांच या छह नंबर पर भेजना चाहिए.

“पंत को नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां आपके पास छूट होती है कि आप आकर खुलकर खेल सकें. इस समय उनको नहीं पता है कि नंबर-4 पर रन कैसे बनाए जाते हैं.”
वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण ने नंबर-4 के लिए अय्यर और हार्दिक पांड्या के नाम सुझाए हैं. उन्होंने कहा, “अय्यर और पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो नंबर-4 पर खेल सकते हैं.”

वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार पंत को नंबर 4 पर मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद से लगातार वो इस क्रम में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *