पंजाब : मेडिकल कॉलेजों में 550 पद भरे जाएंगे


पंजाब मंत्रिमंडल ने पटियाला और अमृतसर में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 550 पद तैयार करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इससे इन संस्थानों के कामकाज में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि नए पदों में 66 तकनीकी प्रकृति के पैरामेडिक्स, 464 पद नर्सो, तकनीशियन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तथा 20 पद लैब प्रोजेक्ट के होंगे।

इसके अतिरिक्त मंत्रिमंडल ने चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में पांच नए पद सृजित करने और उसे भरने को भी मंजूरी दे दी। साथ ही पुनर्गठन योजना के तहत पहले से स्वीकृत नौ पदों के रिवाइवल को भी मंजूरी दे दी गई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *