पंजाब में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से खरीदा 54 लाख टन धान


पंजाब में सरकारी एजेंसियों ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में अब तक 53,84,057 टन धान खरीदा है। यह जानकारी बुधवार को सरकार की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार, किसानों को अब तक चालू सीजन में खरीदे गए धान के लिए 4,695.65 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

प्रदेश में सरकारी एजेंसी पनग्रेन ने 21,27,342 टन धान खरीदा है। वहीं, मार्कफेड ने 13,96,610 टन, पन्सअप ने 10,42,971 टन और पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने 6,60,686 टन धान खरीदा है।

वहीं, केंद्र सरकार की एजेंसी भारतीय खाद्य निगम ने पंजाब में 83,642 टन धान खरीदा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *