पंजाब में कांग्रेस 3 चेहरों पर चुनाव लड़ेगी : सुरजेवाला

चुनाव आयोग के पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा नतीजे पहले से तय हैं। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर चुनाव में मतदान करेगी।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि पांच राज्यों में चुनावों के नतीजे पहले से तय हैं। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर चुनाव में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 राज्यों में चुनाव लड़ेगी।

आज किसानों के पास मौका है कि लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को कुचलने वालों को सजा दें। युवाओं के पास देश की बेरोजगारी पर वोट की चोट करने का मौका है।

उत्तरप्रदेश में करीब 20 करोड़ युवा आज बेरोजगार हैं। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में 30 से 40 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। प्रदेश में 3-3 बार मुख्यमंत्री बदला गया।

गोवा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में डबल इंजन की सरकार को जनता देख चुकी है। अब सभी राज्यों में जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू और कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के चेहरे पर लड़ा जाएगा। चन्नी और सिद्धू ये दोनों मिलकर एक और एक ग्यारह हैं। साथ में सुनील जाखड़ कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष, तीनों मिलकर 111 हैं।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा शनिवार को कर चुका है। 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस ने साल 2017 में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस पार्टी लगभग 68 मौजूदा विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। वहीं गोवा में कांग्रेस पार्टी 8 उम्मीवारों का ऐलान पहले ही कर चुकी है।

वहीं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड्गे ने चुनाव के ऐलान के बाद कहा कि चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और हमारा अनुरोध है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। हम भविष्य में देखेंगे कि वो कैसे काम करते हैं और विपक्ष व सरकार के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *