निर्दलीय रमेश कुमार सबसे अमीर उम्मीदवार, कांग्रेस के विशेश्वर रेड्डी दूसरे नंबर पर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय रमेश कुमार शर्मा सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनकी संपत्ति 1,107 करोड़ रुपये है। उनके हलफनामे से यह जानकारी मिली है। बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रमेश कुमार शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार हैं। यहां भाजपा से राम कृपाल यादव उम्मीदवार हैं। शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के झूठे वादों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चार्टर्ड इंजीनियर डिग्री धारक शर्मा के पास नौ वाहन हैं। इनमें फॉक्सवैगन जेट्टा, होंडा सिटी और ओप्टा शेवरले शामिल हैं। यह जानकारी उन्होंने अपने हफलनामे में दी है।

शर्मा ने अपनी कुल संपत्ति 11,07,58,33,190 रुपये घोषित की है, जिसमें 7,08,33,190 चल संपत्ति है। शर्मा ने कहा, “नोटबंदी करके मोदी ने लोगों के पास से पैसे निकाल लिए। चारों तरफ अपराध हो रहे हैं और वे देश को लूट रहे हैं। मैं यह चुनाव जुमलेबाज मोदी के खिलाफ लड़ रहा हूं।”

शर्मा अपनी जीत के प्रति 100 फीसदी आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि अमित शाह भी चुनाव मैदान में आ जाएं तो भी वही जीतेंगे। पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों में शर्मा एकमात्र निर्दलीय हैं, बाकी चारों कांग्रेस से हैं। इनमें तेलंगाना में चेवेल्ला से कांग्रेस उम्मीदवार कोंडा विशेश्वर रेड्डी दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं और उनकी संपत्ति 895 करोड़ रुपये है।

मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ रहे नकुल नाथ तीसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये है। तमिलनाडु में कन्याकुमारी से कांग्रेस उम्मीदवार वसंतकुमार एच. चौथे सबसे धनी हैं। उनकी संपत्ति 417 करोड़ रुपये है।

मध्य प्रदेश के गुना से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया 374 करोड़ रुपये के साथ पांचवें सबसे धनी उम्मीदवार हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *