
डीएमके युवा विंग के सचिव उदयनिधि स्टालिन के नेतृत्व में युवा विंग के ६०० से अधिक सदस्यों ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के खिलाफ प्रदर्शन किया। उदयनिधि के नेतृत्व में विंग के सदस्यों ने सईदापेट में जुलूस निकाला और पास हुए बिल की प्रति फाड़ कर प्रतिक्रिया जताई। प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने उदयनिधि समेत अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। बिल के विरोध में राज्यभर में इसी प्रकार का प्रदर्शन किया गया। युवा विंग के पदाधिकारियों और सदस्यों के अलावा चेन्नई के न्यू कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनीकारी विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर बिल को वापस लेने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान DMK ने बिल का समर्थन करने पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वासघाती बताया। गौरतलब है कि डीएमके ने लोकसभा व राज्यसभा में बिल का विरोध किया था। बिल का समर्थन करने पर राज्य सरकार के खिलाफ डीएमके ने १७ दिसंबर को प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। यहां जारी विज्ञप्ति में डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन (MK Stalin) ने कहा नागरिकता संशोधन विधेकय पेश होने पर एआईएडीएमके सरकार द्वारा केंद्र सरकार का समर्थन करने का विरोध करने के लिए डीएमके द्वारा १७ दिसम्बर को जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
udhayanidhi stalin पर मामला दर्ज
DMK युवा इकाई के नेता उदयनिधि स्टालिन पर नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मामले में सईदापेट पुलिस ने चार धाराओं में मामला दर्ज किया है जबकि ६४४ पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। उनपर कैब की प्रतियां फाडऩे का आरोप है। उदयनिधि ने कहा है कि प्रदर्शन तबतक जारी रहेगा जब तक विधेयक वापस ना लिया जाए।