जामिया कांड : मनीष सिसौदिया के खिलाफ एफआईआर के लिए अर्जी


दिल्ली में नागरिकता बिल के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन हिंसा में बदल गया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जमिया विवि में छात्र और छात्रओं पर लाठी चार्ज किया था। इस बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। सोमवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने डिप्टी सीएम सीएम मनीष सिसोदिया और आप एमएलए अमानतुल्ला खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

दिल्ली बीजेपी ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के पास जाकर डेपुय्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को भड़काया। जिसके बाद आगजनी की गई।

बता दें कल नागरिकता बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन में आप एमएलए अमानतुल्ला खान भी दिखाई दिए थे। जिसके कुछ समय बाद उस इलाके में हिंसा फैलने की खबर आई थी। जिसके बाद बीजेपी ने आप विधायक पर हिंसा फैलाने की आरोप लगाया था। वहीं कल हुई आगजनी की मनीष सिसोदिया ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें बस में कुछ पुलिस वाले कुछ डालते दिख रहे थे। जिस पर मनीष सिसोदिया ने सवाल उठाए थे। और आगजनी में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *