नागरिकता कानून के खिलाफ महेश भट्ट ने आवाज उठाई


प्रसिद्ध फिल्मकार महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) संशोधित नागरिकता कानून (citizenship amendment bill2019) के खिलाफ रविवार को यहां एक प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि समय आ गया है कि लोग एकजुट हों और संदेश दें कि यह देश हर किसी का है।
स्वरा के बाद अब नागरिकता बिल को लेकर फिर से सरकार पर भड़के अनुराग कश्यप

यह विरोध बैठक मुंबई में डॉ बी आर आंबेडकर (Dr bhim rao ambedkar) के घर ‘राजगृह’ में आयोजित की गई थी जहां भट्ट के साथ कांग्रेस नेता संजय झा (Sanjay jha) समेत अन्य शामिल हुए। भट्ट ने यहां एकत्र लोगों को संबोधित किया, समय है कि लोग खड़े हों और कहें कि यह देश हम सबका है और यह हम सभी की ताकत एवं इच्छा है जिसे अंतत: अभिव्यक्त किया जा रहा है।
Cong-शिवसेना में बढ़ते मतभेद पर मायावती का वार, कहा- सामने आया दोहरा चरित्र

उन्होंने कहा, वह मोड़ आ गया है, भारत ने रविवार सुबह यह स्पष्ट कर दिया है। यहां आप सबका जुटना इस बात का सबूत है कि भारत की आत्मा जिंदा है।’’ फिल्मकार ने कहा, आज हम खुद को भारत के मूल विचार के प्रति सर्मिपत करते हैं जिसका इस पवित्र ग्रंथ में हमारे पूर्वजों ने जिक्र किया है और जिसकी हम सब कसम खाते हैं।’’ इस विरोध बैठक में मौजूद सभी ने भारत के संविधान (Constitution) की प्रस्तावना को बारी-बारी पढ़ा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *