‘नच बलिए 9’ के सेट पर शो की जज रवीना टंडन और शो के होस्ट मनीष पॉल के बीच अनबन की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना और मनीष पॉल की लड़ाई की वजह से शो का शूटिंग एक घंटे तक रोकनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के शूटिंग के दौरान मनीष पॉल ने ईयरफोन पहन रखा था, ताकि शो के मेकर्स उन्हें डायरेक्शन दे सकें. मेकर्स ने मनीष को कुछ डायरेक्शन दिया, जिसके बाद मनीष पॉल ने अजीब सा मुंह बनाया, उस वक्त रवीना टंडन उनके सामने खड़ी थीं. रवीना को लगा कि मनीष ने उन्हें देखकर मुंह बनाया है, जिससे नाराज होकर वैनिटी वैन में चली गईं.
रवीना के बाद मनीष पॉल भी नाराज होकर एपने वैनिटी वैन में चले गए, जिसकी वजह से शो की शूटिंग करीब एक घंटे तक रोकनी पड़ी. बाद में टीम के दूसरे लोगों ने किसी तरह से दोनों को मनाया तब जाकर शूटिंग शुरू हुई.