नए गैलेक्सी स्मार्टफोन 11 फरवरी को लॉन्च करेगा सैमसंग


दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह 11 फरवरी, 2020 को अपने नया गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी। कंपनी ने बताया कि वह सैन फ्रांसिस्‍को में 11 फरवरी, 2020 को सुबह 11 बजे लॉन्‍च इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी ने बताया कि इस कार्यक्रम की लाइव स्‍ट्रीमिंग सैमसंग ग्‍लोबल न्‍यूजरूम, सैमसंग मोबाइल प्रेस और सैमसंग डॉट कॉम पर देखी जा सकेगी।

इस इवेंट में कंपनी अपने अगली पीढ़ी के स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी एस20 को लॉन्‍च कर सकती है। आइस यूनिवर्स ने हाल ही में एक ट्विट शेयर कर बताया था कि सैमसंग एस11 ई, एस11 और एस11+ के नाम के बदले एस20, एस20+ और एस20 अल्‍ट्रा नाम से नई फ्लैगशिप सीरीज लॉन्‍च करेगी। इसका मतलब है कि गैलेक्‍सी एस20 अब एस10ई का उत्‍तराधिकारी होगा जबकि एस20+ एस10 का उत्‍तराधिकारी होगा।

आने वाले स्‍मार्टफोन में एक्‍सीनोस 990 और स्‍नैपड्रैगन 865 का उपयोग किया जाएगा। गैलेक्‍सी एस20 में 6.2 इंच स्‍क्रीन, एस20+ में 6.7 इंच स्‍क्रीन होने की संभावना है। टॉप वेरिएंट गैलेक्‍सी 20 अल्‍ट्रा में 6.9 इंच स्‍क्रीन होने की संभावना है।

गैलेक्‍सी एस20 और गैलेक्‍सी एस20+ में क्‍वाड कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 108 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा इस इवेंट में एक अन्‍य फोल्‍डेबल डिवाइस गैलेक्‍सी फोल्‍ड के भी लॉन्‍च करने की संभावना है।

आइस यूनिवर्स ने आने वाले फोल्‍ड 2 की तस्‍वीरें भी जारी की हैं। इस नए डिवाइस में बैक पैनल पर दो कैमरा होने की संभावना है। इसमें पंच होल कटआउ के साथ सेल्‍फी कैमरा होगा। यह स्‍मार्टफोन सैमसंग के वन यूआई 2.0 के नवीनतम वर्जन पर रन करेगा। आने वाले फोल्‍डेबल फोन की कीमत लगभग 1000 डॉलर होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *