देश में 5 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट हुए, 21797 पॉजिटिव

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि  देश में कोरोना के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। कहा कि कुल 4,85,172 व्यक्तियों के परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से तक 21,797 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

इस बीच, देश में रैपिड टेस्टिंग को रोका गया है। राज्यों से कहा कि चीनी किट में खामियां हो सकती हैं, इसलिए अभी रैपिड टेस्ट रोके जाएं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 681 लोगों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटों में नोवेल कोरोनावायरस के 1,400 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है। इसके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश भी वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलो की तुलना में आज थोड़ी कमी देखने को मिली है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 922 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 29 लोगों की मौत हो गई है।

जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 681 पहुंच गया है।

कोरोना वायरस के कुल 21393 मामलों में से 16454 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 4258 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 269 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 6710 हो गई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 6710 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 5652 केस एक्टिव हैं और 789 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 269 लोगों की जान जा चुकी है

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *