देश ने 70 साल में जो बनाया उसे 8 साल में किया खत्म: राहुल गांधी

नई दिल्ली, ५ अगस्त। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई से तिलमिलाई कांग्रेस आज महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। रोज लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हम महंगाई और बेरोजगारी जैसे आम जनता के मुद्दे उठाना चाहते हैं, लेकिन सरकार हमें दबा रही है। गिरफ्तार कर रही है। बकौल राहुल गांधी, कांग्रेस ने 70 साल में जो बनाया था उसे 8 साल में मोदी सरकार ने ख़त्म कर दिया है। देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सब तमाशा देख रहे है हैं।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं। भारत ने लगभग एक सदी पहले से जो बनाया है, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट हो रहा है। आज जो कोई भी इस तानाशाही के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, जेल में डाला जाता है, गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है।

वो चाहते हैं कि आम लोगों के मुद्दे – चाहे महंगाई, बेरोजगारी, समाज में हिंसा – को नहीं उठाया जाना चाहिए। 4-5 लोगों के हितों की रक्षा के लिए एजेंडा चलाया जा रहा है और यह तानाशाही 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में 2 लोगों द्वारा चलाई जा रही है।

मेरा काम आरएसएस के विचार का विरोध करना है और मैं इसे करने जा रहा हूं। जितना अधिक मैं यह करूंगा, उतना ही मुझ पर आक्रमण होगा, मुझ पर उतना ही अधिक आक्रमण होगा। मैं खुश हूं, मुझ पर हमला करो।

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति

दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है। कांग्रेस की योजना है कि प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी किया जाए। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान टकराव की स्थिति बन सकती है। कहा जा रहा है कि महंगाई और बेरोजगारी तो बहाना है, वास्तव में कांग्रेस ईडी की कार्रवाई के खिलाफ अपना गुस्सा निकालना चाहती है। रात से कांग्रेस के नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। पार्टी मुख्यालय में इनके ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई।

राहुल ने कहामोदी से नहीं डरता, देशहित में काम करता रहूंगा

इससे पहले नेशनल हेराल्ड मामले में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को संसद सत्र के दौरान ईडी द्वारा समन भेजने पर कांग्रेस भड़क गई है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि जबकि संसद की कार्यवाही चल रही है, ऐसे में खड़गे को समन करना लोकतंत्र का काला अध्याय और विधायिका का अपमान है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मोदीशाही का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। खुद खड़गे ने भी राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस को डराना-धमकाना चाहती है। उन्होंने कहा, पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आवास घेर लिया है। यदि हम इस तरह काम करेंगे, तो क्या हमारा लोकतंत्र जीवित रहेगा? यह जान-बूझकर हमारा मनोबल गिराने, हमें नष्ट करने और डराने-धमकाने केलिए किया जा रहा है। हम डरेंगे नहीं।

लगातार अपडेट और ख़बरों के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज और ट्विटर ज़रूर फ़ॉलो करें। 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *