दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. यह छुट्टी 11 मई से 30 जून तक रहेगी. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों को स्कूल में ना बुलाने का भी आदेश दिया गया. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा |
बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सरकारी स्कूलों में अलग-अलग पढ़ाई और अन्य गतिविधियां भी चला करती थीं. लॉकडाउन के चलते स्कूल काफी पहले से ही बंद चल रहे हैं. सरकार ने अब कहा कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं |
राजधानी में कोरोना के 5100 से ज्यादा केस हैं. यहां पर अब तक 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पूरी दिल्ली में 87 हॉटस्पॉट जोन हैं.