दिल्ली हिंसा : 18 एफआईआर दर्ज, 106 लोग गिरफ्तार


दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में भड़की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने 106 लोगों को गिरफ्तार किया है और 18 एफआईआर दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज और ठोस सबूत है, और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और सीनियर अफसर घटना को मॉनिटर कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि पीसीआर कॉल को मॉनिटर किया जा रहा. पुलिस ने सर्विलांस के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया. रंधावा ने बताया कि छतों से पत्थर की घटनाओं को भी ड्रोन से चेक कर हटाया गया.

दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पुलिस ने कहा कि लोग 112 नंबर पर कोई जानकारी शेयर करने या परेशानी के लिए फोन कर सकते हैं. इसके अलावा 22829334 और 2282935 पर फोन कर के भी लोग मदद मांग सकते हैं या कोई जानकारी शेयर कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि हालात काबू में हैं और उपद्रवियों ने गलत काम किया तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो अफवाहों पर यकीन न करें.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. डोभाल ने मौजपुर और ब्रह्मपुरी का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. एनएसए डोभाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं पीएम और गृहमंत्री के कहने से यहां आया हूं. उन्होंने मुझे भेजा है. हम पीएम और गृहमंत्री के हुक्म की तामील कर रहे हैं. जो हो गया वो हो गया, यहां अब कुछ नहीं होगा. मेरा मैसेज है कि हर आदमी जो अपने देश को प्यार करता है वो अपने समाज को भी प्यार करता है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *