दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक बार फिर स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक तरफ जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की भी खबर आ रही है। अलग-अलग अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली के सबसे बड़े ओमिक्रॉन के सरकारी अस्पताल एलएनजेपी में भी स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर्स अब तक संक्रमित हो चुके हैं, ऐसे में अस्पताल अपने स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ा सकता है।

दिल्ली में बुधवार को 10 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, ऐसे में दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों के बड़ी संख्या में संक्रमित होने की जानकारी सामने आ रही है। एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने जानकरी देते हुए बताया, अस्पताल में करीब 14 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं, लेकिन किसी स्वास्थ्य कर्मी की हालत गंभीर नहीं है साथ ही सभी का उपचार जारी है।

दिल्ली सरकार ने बुधवार शाम ही दिल्ली के 9 अस्पतालों के एमएस, एमडी और डायरेक्टर को यह भी निर्देश दिया गया है कि जरूरत के हिसाब से मैन-पावर, इक्विपमेंट आदि का भी इंतजाम जल्द से जल्द कर लें, ताकि मरीजों को कोई परेशानी ना हो।

दरअसल बुधवार को दिल्ली में कोविड केस 10 हजार के पार दर्ज किए गए, वहीं 8 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 11 फीसदी से अधिक पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,121 पार हो गया है। वहीं पिछले 24 घण्टे में कुल 2239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *