दिल्ली में कोरोना के 24,383 नए मामले सामने, संक्रमण दर हुई 30.64 फीसदी

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब 30 फीसदी पार हुई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में भी कमी आई है लेकिन यह कमी जांच में गिरावट आने की वजह से है।

अगर बृहस्पतिवार और तुलना करें तो करीब 19 हजार सैंपल की जांच में कमी आई है जिसकी वजह से दैनिक मरीजों की संख्या में चार हजार तक की गिरावट देखने को मिली।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 79,578 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके चलते 24,383 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 34 मरीजों की मौत हुई है।

इनके अलावा 26,236 मरीजों को छुट्टी दी गई। इससे पहले 13 जनवरी को 98,832 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 29.21 फीसदी यानी 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इस आधार पर देखें तो पिछले एक दिन में जांच कम होने की वजह से नए मरीजों की संख्या भी कम सामने आई है।

बहरहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 16,70,966 हुई है जिनमें से 15,53388 मरीज अब तक ठीक हुए हैं लेकिन 25,305 मरीजों की मौत हुई है।

राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 92,273 हैं जिनमें से 2,529 मरीज अलग अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं 601 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और 12 मरीजों का इलाज कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

अभी भी अस्पतालों में भर्ती 99 मरीजों की हालत गंभीर है। वहीं 815 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी पर रखा गया है। इनके अलावा 671 मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में बीते बृहस्पतिवार 31 मरीजों की मौत हुई थी जिनकी डेथ ऑडिट में पता चला है कि 29 लोग पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे और उपचार के दौरान उनमें कोरोना संक्रमण पाया गया। वहीं दो मामले ही सीधे तौर पर कोरोना संक्रमण से जुड़े हैं।

फिलहाल दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 27531 तक पहुंच गई है। वहीं घरों में आइसोलेशन में मौजूद 64381 मरीजों का उपचार चल रहा है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *