दिल्ली में कोरोना के 17,364 नए मामले

नई दिल्ली, -राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 17,364 नए मामले सामने आए। लगातार पांचवें दिन संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम आए। संक्रमण की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 13,10,231 तक जा पहुंची है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर लगातार तीसरे दिन 25 प्रतिशत से नीचे 23.32 प्रतिशत रही, जो थोड़ी राहत की बात है। संक्रमण की दर 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 36.2 प्रतिशत तक जा पहुंची थी।
इस बीच, पिछले 24 घंटों में 332 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिसके साथ  राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 19,071 हो गई।

इसके अलावा, 20,160 लोग दिल्ली में इस बीमारी से उबर गए। वायरस से उबरने वालों की कुल संख्या अब 12,03,253 हो गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में इस समय 87,907 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 49,865 घर में ही अलगाव में रह रहे हैं।

दिल्ली सरकार के अनुसार, शहर के अस्पतालों में कोरोनो मरीजों के लिए 22,289 बेड उपलब्ध हैं, जिनमें में से 2,451 खाली हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *