दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों में होगा आईएसएल फाइनल


दो बार की चैंपियन एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच शनिवार को यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले जाने वाला हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का फाइनल मैच दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा।

ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय महासंघों सलाह दी है कि कोरोनोवायरस के खतरों के बीच देश में अगर किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है तो, उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जाना चाहिए।

फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोनावायरस के खतरों को रोकने के लिए आईएसएल के छठे सीजन का फाइनल मैच दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच आयोजित करने का फैसला किया गया है।

एफएसडीएल ने आगे कहा कि जिन लोगों ने फाइनल मैच के टिकटें खरीदी है, उनके टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी और इस बारे में जल्द ही एक घोषणा की जाएगी।

सरकार की ओर से जारी इस सलाह के बाद अब यह साफ है कि बीसीसीआई अगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी आयोजन करता है, तो उसे इस टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना ही आयोजित करना होगा और ऐसे में यह टूर्नामेंट अब बंद दरवाजों के बीच खेला जा सकता है।

एटीके एफसी मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को हराते हुए तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। उसका सामना एक अन्य दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी से होगा। चेन्नइयन ने सेमीफाइनल में एफसी गोवा को 6-5 के एग्रीगेट स्कोर के साथ हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *