दक्षिण कोरिया में कोरोना के 138,993 नए मामले सामने आए

दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में 1,65,890 से अधिक मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,665,077 हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने साझा की।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, बीते दिन के 170,016 मामलों से थोड़ा कम है, जो तीन दिनों में 1,70,000 से कम हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सियोल महानगरीय क्षेत्र में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण मामले बढ़े हैं।

कोरोना के नए मामलों में से 35,562 सियोल के हैं। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश: 48,080 और 12,843 हो गई है।

गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी यह वायरस फैल गया है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 69,264 हैं।

कोरोना के नए मामलों में 141 विदेशों से हैं, जिससे ये संख्या बढ़कर 28,866 हो गई है।
गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 655 हो गई है।

कोरोना से कम से कम 94 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,783 हो गई। जबकि डेथ रेट 0.29 प्रतिशत है।

देश ने अबतक 44,835,692 लोगों को कोरोना के टीके दिए हैं और पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 44,333,632, हो गई है।
बूस्टर डोज प्राप्त करने वालों की संख्या बढ़कर 31,002,534 हो गई है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *