तमीम 7 हजार वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने


तमीम इकबाल 7000 वनडे रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए हैं। नौ महीने के अंतराल के बाद अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे तमीम ने मंगलवार को जिम्बाब्वे के साथ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली। तमीम ने 2019 के मध्य में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। तमीम ने वनडे क्रिकेट के साथ-साथ फॉर्म में वापसी करते हुए 136 गेंदों का सामना किया और अपनी बेहतरीन पारी में 20 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाए हैं, लेकिन जुलाई 2018 के बाद से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकल सका था। तमीम इकबाल की 158 रनों की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 322 रन का स्कोर बनाया।

तमीम इकबाल का इससे पहले की सात पारियों का स्कोर 36 रन था। उन्होंने 136 गेंदों में 20 चौकों और 3 छक्कों के साथ शानदार 158 रनों की पारी खेली। 30 साल के बांग्लादेशी खिलाड़ी के नाम यह एक और उपलब्धि जुड़ गई है। वनडे में तमीम इकबाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं।

तमीम 2020 में अच्छी फॉर्म में नजर आए। उन्होंने जनवरी में पाकिस्तान में टी-20 मैच के दौरान 39 और 65 रनों की पारी खेली थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेटर में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 334 रन है, जो किसी भी बांग्लादेशी का इस फॉर्मेट में बेस्ट स्कोर है।

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ी हैं, लेकिन 2018 से वह शतक नहीं लगा पा रहे थे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *