तमिलनाडु सरकार ने 10वीं की परीक्षा रद्द की, कहा, सभी पास

कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते इस साल देश  के कई राज्यों  में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (10th 12th Exams) नहीं हो पाई हैं साथ ही कई बोर्ड ऐसे हैं जो रिजल्ट (Result) जारी नहीं कर पाए हैं. किसी राज्य का शिक्षा बोर्ड (Educational Board) तो स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए ही प्रमोट करने की घोषणा कर चुके हैं|

अब तमिलनाडु सरकार ने दसवीं की परीक्षाएं न कराने का फैसला लिया है, साथ ही सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही प्रमोट करने की घोषणा कर दी है|

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कहा है कि चेन्नई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, हाल फिलहाल में महामारी के कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे. ऐसे में अभिभावकों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद 15 जून से प्रस्तावित परीक्षाएं रद्द की जाती हैं. कक्षा 11 के शेष पेपर भी रद्द किए जाते हैं. इन कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा|

 

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *