एक्टर जब हिट म्यूजिक वीडियो ‘नाचेंगे सारी रात’ से पॉपुलर हुए, तो मेकर्स ने इंप्रेस होकर उन्हें 2001 की फिल्म ‘स्टाइल’ में शरमन जोशी के साथ कास्ट कर लिया. कॉमेडी फिल्म बेहद पॉपुलर हुई और वे रातोंरात स्टार बन गए. लोग उनकी डीलडौल को देखकर उनकी तुलना सलमान खान से करने लगे. मेकर्स ने फिर उन्हें ‘स्टाइल’ के सीक्वल में कास्ट किया, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. उनकी लगातार 5 फिल्में फ्लॉप हुईं, तो उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना बंद हो गया. वे फिर फिटनेस ट्रेनर बन गए और आज देशभर में उनके कई जिम हैं, जिनसे वे करोड़ों रुपये कमाते हैं. उनकी नेटवर्थ दर्जनों मशहूर एक्टर्स से ज्यादा है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
फिल्म ‘स्टाइल’ (Style) से एक्टर ने 2001 में डेब्यू किया था. फिल्म के साथ एक्टर की कॉमेडी और गाने लोगों को खूब पसंद आए थे. मेकर्स ने फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर इसकी सीक्वल ‘एक्सक्यूज मी’ बनाई, तो उसमें भी शरमन जोशी के साथ उन्हें कास्ट किया, लेकिन इस बार किस्मत ने साथ नहीं दिया. शरमन जोशी करियर में किसी तरह आगे बढ़ गए, पर साहिल खान नाकाम रहे.
साहिल खान को लगातार फ्लॉप देने की वजह से फिल्म मिलना बंद हो गईं. ‘एक्सक्यूज मी’ के बाद, उनकी साल 2005 में ‘यही है जिंदगी’ और ‘डबल क्रॉस’ फ्लॉप हुई. ‘अलादीन’ और ‘रामा: द सेवियर’ का भी यही हश्र हुआ.
साहिल खान बॉडी और फिटनेस के मामले में सलमान खान को कड़ी टक्कर देते थे. उन्होंने एक्टिंग छोड़ी और फिटनेस ट्रेनर बन गए. साहिल खान के आज देशभर में कई जिम हैं.