‘इसमें संदेह नहीं,वह सर्वश्रेष्‍ठ’, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी पर विराट को सराहा

वर्ल्‍डकप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli)के बल्‍ले का जलवा जारी है.विराट ने रविवार को अपने बर्थडे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) नाबाद 101 रन की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट की इस बड़ी उपलब्धि में उस समय चार चांद लग गए जब भारतीय टीम ने मैच में 243 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली और टूर्नामेंट में लगातार आठवीं जीत दर्ज की. भारतीय टीम 16 अंक के साथ इस समय अंकतालिका में टॉप पर है. दूसरे स्‍थान परे दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसमें अपने आठ मैचों में से 6 जीतकर 12 अंक हासिल किए हैं.

विराट कोहली की इस उपलब्धि पर दुनिया के दिग्‍गज क्रिकेटरों में उन्‍हें बधाई दी जिसमें मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी शामिल हैं. ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बैटर और पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)ने विराट को बधाई देते हुए उन्‍हें वनडे फॉर्मेट का सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर बताया है. आईसीसी के एक कार्यक्रम में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, ‘सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद भारत का यह बैटर (विराट) अब अधिक आजादी के साथ खेल सकेगा.’ पोंटिंग ने कहा,’उनके लिए यह कंधे से बड़ा बोझ उतरने के जैसा है. मुझे लगता है कि सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए वह अतिरिक्‍त मेहनत कर रहे थे. यह अब हो गया है और अच्‍छी बात यह है कि यह टूर्नामेंट में सही समय पर हुआ है. उन्‍हें एक और मैच खेलना है और इसके बाद वे सेमीफाइनल खेलेंगे. विराट और टीम इंडिया के लिए यह पूरी तरह से संपूर्ण दिन था.’विराट का वर्ल्‍डकप 2023 का यह दूसरा और ओवरऑल इस टूर्नामेंट का चौथा शतक है.

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं और मैंने लंबे समय से यह कह रहा हूं.इसे साबित करने के लिए उन्हें सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने की ज़रूरत नहीं थी,उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने की ज़रूरत नहीं थी. यदि आप उनके ओवरऑल बैटिंग रिकॉर्ड देखें तो यह जबर्दस्‍त है.पोंटिंग ने कहा,’यह सोचना कल्‍पना से परे है कि उन्होंने (विराट ने) 49वां वनडे शतक लगाया औरसचिन की बराबरी कर ली और वह भी175 कम पारियों में, यह अविश्‍वसनीय है.’विराट ने अपनी कल की नाबाद 101 रन की पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.वे इस वर्ल्‍डकप में बांग्‍लादेश के खिलाफ भी नाबाद 103 रन की पारी खेल चुके हैं.

तीन बार शतक से चूके हैं
वर्ल्‍डकप 2023 में विराट जबर्दस्‍त बैटिंग करते हुए 8 मैचों में 108.60 के औसत से 543 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने दो शतक बनाए हैं जबकि तीन बार वे शतक बनाने से चूके हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वे 95, श्रीलंका के खिलाफ मैच में 88 और आम्‍स्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 85 रन बनाकर आउट हो गए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *