टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने को पूरी ताकत झोंक दूंगा… 38 की उम्र में दिनेश कार्तिक विश्व कप खेलने को तैयार

उम्र बढ़ने के साथ साथ दिनेश कार्तिक का खेल भी निखरता जा रहा है. टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर कार्तिक का कहना है कि उनकी नजरें आगामी टी20 विश्व कप में खेलने पर लगी है. आईपीएल के इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए दिनेश कार्तिक बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. उनका कहना है कि टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने को वह पूरी ताकत झोंक देंगे. टी20 विश्व कप के 9वें संस्करण का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से होगा. विश्व कप तक कार्तिक 39 साल के हो जाएंगे.

दाएं हाथ के अनुभवी विकेटकीप दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय विश्व कप के अंतिम चरण का हिस्सा थे जो भारतीय टीम के लिए उनका अंतिम टूर्नामेंट था. तब से वह क्रिकेट विशेषज्ञ बन गये हैं और कमेंट्री भी करने लगे हैं. आईपीएल के इस सत्र में वापसी करते हुए वह अपनी बल्लेबाजी को नए स्तर तक ले गए हैं और 205 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए वह विराट कोहली (361) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (232) के बाद 226 रन से टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *