टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी वापसी को तैयार, एशिया कप निशाने पर, ईशान और संजू के लिए बनेगा सिरदर्द

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल से लेकर उमेश यादव तक शामिल हैं. इस बीच टीम के लिए बड़ी खबर आ रही है. राहुल ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऐसे में उनके एशिया कप से पहले फिट होने की उम्मीद है. आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका दिया जा सकता है. आईपीएल 2023 के दौरान वे चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान राहुल का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हम आपके लिए रोये हैं और इंतजार किया है. हम बस पहुंच ही गए हैं. केएल राहुल जरूर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद प्लेइंग-11 से बाहर कर दिए गए थे, लेकिन घर में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वे टीम के लिए अहम रहने वाले हैं. वे बतौर विकेटकीपर वनडे टीम में खेलते रहे हैं. ऐसे में वे संजू सैमसन से लेकर ईशान किशन तक के लिए चुनौती बन सकते हैं. दोनों खिलाड़ी 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में छाप छोड़ना चाहेंगे.

18 बार 50 से अधिक रन बनाए
31 साल के केएल राहुल ओपिनंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि शुभमन गिल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राहुल को वनडे टीम में बतौर ओपनर मौका मिलना मुश्किल है. उन्होंने अब तक 54 वनडे की 52 पारियों में 45 की औसत से 1986 रन बनाए हैं. 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. यानी 18 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है.

केएल राहुल 47 टेस्ट और 72 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले भी खेल चुके हैं. ऐसे में उनके पास बड़ा अनुभव है. टीम इंडिया को लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. पिछले दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली है. ऐसे में टीम अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *