टाटा ट्रस्ट ने महाराष्ट्र, उप्र में 4 कोविड सेंटर तैयार कर सौंपे

मुंबई – टाटा ट्रस्ट ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दो-दो सरकारी अस्पतालों को कोविड ट्रीटमेंट सेंटर के तौर पर अपग्रेड कर स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है।

ट्रस्ट के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में टाटा ट्रस्ट ने सांगली (50-बेड) और बुलढाणा (104-बेड), वहीं उप्र में गौतम बुद्ध नगर (168-बेड) और गोंडा (124 बेड) की अस्पतालों को अपग्रेड किया।

उप्र में यह काम ट्रस्ट ने एक अन्य संगठन के साथ मिलकर किया है।

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा निर्मित इन चारों केंद्रों में क्रिटिकल केयर, माइनर सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर, बेसिक पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी, डायलिसिस, ब्लड बैंक और टेलीमेडिसिन की यूनिट हैं।

बता दें कि मौजूदा बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने का निर्णय टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन एन. टाटा के कहने पर किया गया।

इसके अलावा, टाटा ट्रस्ट 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों और अस्पतालों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, मास्क, सर्जिकल मास्क, दस्तानें और काले चश्मे के अलावा कोविड-से जुड़े कई कार्यो के लिए दान दे रहे हैं।

वहीं, टाटा ट्रस्ट्स और टाटा समूह ने क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर और केयर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज हैदराबाद के साथ नि:शुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण और कोविड-19 स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों का कौशल बढ़ाने के लिए भी एक समझौता किया है, जिसका लाभ 26 राज्यों के 356 अस्पतालों के कर्मचारियों को मिला है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *