झारखंड में 24 घंटे में कोरोना से 6 की गयी जान, स्वास्थ्य विभाग ने कहा-खतरा अभी टला नहीं

झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले दो दिनों में संक्रमण की दर में कमी दर्ज की गयी है, वहीं,बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 6 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि खतरा अभी टला नहीं है।

विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए अपील की है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करें। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2499 नये केस मिले है, जबकि इस दौरान संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 4266 है।

सोमवार को लगातार दूसरे दिन झारखंड में तीन जार से कम पॉजिटिव केस मिले है। राज्य में कोविड संक्रमण के एक्टिम मामले 30 हजार से नीचे आ गये हैं। आज की तारीख में राज्य में 29980 एक्टिव मामले हैं।

इधर, मंगलवार को रिम्स के न्यूरो वार्ड में इलाजरत 22 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई है। पहली लहर से लेकर अब तक राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 5211हो गयी है। पिछले 20 दिनों में कोरोना से कुल 68 मौतें दर्ज की गयी हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *