झारखंड: मजदूरी मांगने पर जिंदा जलाया

हजारीबाग। आज के कलयुगी समय में इंसान कितना हैवान बनता जा रहा है उसके परिणाम हमें रोजाना देखने को मिलते है। एक ऐसी ही हैवानियत और दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है झारखंड के हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के रूद गांव से जहां पर एक मजदूर पर पेट्रोल का तेल डालकर उसे जिंदा ​जला दिया गया।

बताया जा रहा है कि युवक का शव गांव के पास एक झाड़ी में पड़ा मिला। आग में झुलसे युवक पनुलाल उर्फ पन्नू साव को पुलिस ने इचाक मोड़ स्थित क्रशर मंडी के नजदीक झाड़ी से बरामद किया। आनन—फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, मगर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले वाले अवैध क्रशर के मालिक रविंद्र का नाम समाने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार की आधी रात की है और इस घटना को अंजाम तीन से चार लोगों ने मिलकर दिया। वहीं पुलिस ने पन्नू के बयान पर इचाक के थाने में मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआरद दर्ज की है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह—जगह पर छापेमारी कर रही है। वहीं घटना से लोगों के अंदर रोष है।

मरने से पहले आग में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे पन्नू उर्फ पनुलाल ने पुलिस को बताया कि डुमरौन गांव के बोधन उर्फ बोधा महते के पुत्र रविन्द्र प्रसाद मेहता ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मुझे बांधा और फिर पेट्रोल का तेल डालकर आग लगा दी गई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *