जॉनसन चुने गए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, बुधवार को कार्यभार संभालेंगे


ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता व पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन मंगलवार को अगला प्रधानमंत्री चुने गए। उन्होंने अपने विजय भाषण में समर्थकों को तेजी के साथ बेहतर काम करने का भरोसा जताया। जॉनसन की जीत शानदार रही और उन्होंने 92,153 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट महज 46,656 वोटों पर सिमट गए।

अपने विजय भाषण में जॉनसन ने कहा, ‘मुझे पता है कि हमारे आसपास ऐसे लोग होंगे जो आपके निर्णय की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाएंगे। यहां कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो अभी भी आश्चर्यचकित हैं कि उन्होंने क्या किया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं संदेह रखने वाले सभी लोगों से कहता हूं कि हम देश को ऊर्जावान बनाने जा रहे हैं। हम एक बार फिर से खुद पर विश्वास करने जा रहे हैं।’

जॉनसन ने कहा, ‘मैं अपनी टीम के साथ तेजी से काम करूंगा। अभियान समाप्त हो गया है और काम शुरू हो गया है।’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे को भी बधाई दी, जिनके वह लंबे समय से आलोचक रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जॉनसन को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘वह महान बनेगा।’

इसी के साथ लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने ट्वीट कर जॉनसन की जीत की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘उन्होंने एक लाख से कम अप्रतिस्पर्धी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों का समर्थन जीता है, मगर हमारे देश का समर्थन नहीं जीता।’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *