जिंदगी भर हिंदुओं के खिलाफ कोर्ट में लड़ते रहे लेकिन… PM मोदी ने किसका लिया नाम? कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दमोह पहुंचे. यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना. इस दौरान पीएम मोदी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आपने एक नाम तो सुना होगा. अयोध्या में एक अंसारी परिवार है, दो-दो पीढ़ी से ये अंसारी परिवार हिंदुओं के खिलाफ अदालत में जंग लड़ रहे थे, बाबरी मस्जिद के पक्ष में जंग लड़ रहे थे. इकबाल अंसारी, उनके पिता और पूरा परिवार कितने दशकों से लड़ाई लड़ रहा था.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन, जब सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय किया. ये हिंदुओं के पक्ष में जाएगा, तो इतने साल लड़ाई लड़ने के बावजूद भी उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया, जीवनभर लड़ाई लड़ते रहे. इतना ही नहीं जिस समय राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम था, जो राम मंदिर के ट्रस्टी हैं, उन्होंने हर एक के गुनाह और गलतियां माफ करके सबको प्यार से निमंत्रण पत्र दिया.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “आपको जानकर खुशी होगी. इकबाल अंसारी स्वयं शिलान्यास के कार्यक्रम में मौजूद रहे. जीवनभर लड़ाई लड़े थे. इतना ही नहीं जब अभी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था, तो ट्रस्टी ने उन्हें भी निमंत्रण दिया. जैसे कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन वाले सभी नेताओं को दिया था. इसी तरह अंसारी को भी दिया था. जिंदगी भर वह हिंदुओं के खिलाफ कोर्ट में लड़ते रहे, बाबरी मस्जिद के लिए लड़ते रहे, राम मंदिर के विरुद्ध लड़ते रहे.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *