जब अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता अचानक थाने जा पहुंची!

 

अंतर्राष्ट्रीय भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट मंगलवार को अचानक बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ थाने पहुंच गयीं। बिना किसी तामझाम के थाने में पहुंची बबीता ने पुलिस वालों से कहा कि वह इस थाने में तैनात उन महिला पुलिसकर्मियों से मिलने आई हैं, जो पुलिस ड्यूटी देने के साथ-साथ दिन रात मास्क बनाने का भी काम कर रही हैं।

इसके बाद उसी थाने में कार्यरत कुछ पुलिस वाले बबिता को उन कमरों में ले गये जहां, महिला पुलिसकर्मी युद्ध स्तर पर तल्लीनता से मास्क सिलने बनाने में जुटी हुई थीं।

बबिता कई मिनट तक महिला पुलिस कर्मियों को मास्क बनाते हुए चुपचाप देखती रहीं। साथ मौजूद पुलिस वालों ने जब बबिता के पहुंचने पर मास्क बना रही महिला पुलिसकर्मियों को रोक कर उनका परिचय कराना चाह तो बबिता ने उन्हें रोक दिया।

बबिता बोलीं, “नहीं, मेरा परिचय इतना जरुरी नहीं है इनके लिए, जितना जरुरी समाज के लिए इनके द्वारा किया जा रहा मास्क बनाने का काम है।

बबिता काफी देर तक उन खाकी वदीर्धारी महिला पुलिसकर्मियों को चुपचाप खड़ी निहारतीं रहीं। इसी बीच मास्क मैनुफैक्च रिंग रुम में बबिता के साथ मौजूद पुलिस वालों ने कुछ तस्वीरें क्लिक कर लीं।

थाने से बाहर निकलते-निकलते बबिता फोगाट ने पुलिस वालों से पूछा, सुना था आप लोग यहां जरुरतमंदों को थाने के अंदर ही खाना बनाकर भी बांट-खिला रहे हो।

क्या आज भोजन नहीं बंटना है?

बबिता का इतना कहना भर था कि, नजफगढ़ थाने की पूरी पुलिस टीम (महिला पुरुष पुलिसकर्मी) ने देखते-देखते खाना बनाने के लिए अस्थाई रसोई लगा दी।

थाने में मौजूद अधिकांश महिला-पुरुष पुलिसकर्मी रसोई में काम में जुट गये। कोई आटा मलने लगा। कोई सब्जियां धोने-काटने लगा। ऐसे में भला दंगल गर्ल भी कैसे चूक जाती। लिहाजा जमाने की नजर में मशहूर अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता फोगाट खुद भी थाने में बनी पुलिसिया-रसोई के काम में जुट गयीं।

सब्जी काटी, सो काटी। दंगल गर्ल ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पूड़ियां भी बेलीं और सेकीं।
इसके बाद थाना नजफगढ़ पुलिसकर्मियों ने रोजाना की तरह आवाज देकर आसपास रहने वाले लोगों को बुलाकर खाना खिलाकर। बबिता फोगाट ने भूखे पेट लोगों को पुलिस कर्मियों को खाना भी परोसा-खिलाया।

इस बारे में मंगलवार को पश्चिमी परिक्षेत्र की संयुक्त पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह से बात की। उन्होंने कहा, हां, बबिता फोगाट आयीं। काफी देर नजफगढ़ थाने में रहीं।

उनके पहुंचने से दिन रात काम में जुटे पुलिसकर्मियों का मनोबल भी बढ़ना लाजिमी है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *