जनादेश महागठबंधन को, चुनाव आयोग का नतीजा राजग को मिला : तेजस्वी

पटना – राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के नेतृत्वकर्ता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि जनादेश महागठबंधन के पक्ष में है, जबकि चुनाव आयोग का दिया नतीजा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में रहा।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं. जनादेश ‘महागठबंधन’ के पक्ष में था, लेकिन चुनाव आयोग (Election Commission) का नतीजा NDA के पक्ष में रहा. यह पहली बार नहीं हुआ है. 2015 में जब महागठबंधन बना था, तब वोट हमारे पक्ष में थे, लेकिन भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए पिछले दरवाजे का इस्तेमाल किया|

उधर, राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने बताया कि राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर बैठक हुई, जिसके बाद तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद महागठबंधन दल के नवनिर्वाचित विधायकों ने तेजस्वी को विधायक दल का नेता चुन लिया. इस बैठक में वामपंथी दल और कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक शामिल हैं|

तेजस्वी ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अभिवादन किया और उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया. उल्लेखनीय है कि चुनाव में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरी थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *