छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय अब शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, वहीं राष्ट्रीय उद्यानों व अभयारण्यों प्रभावितों के परिवारों को दिया जाने वाला मुआवजा 10 लाख से 15 लाख प्रति परिवार कर दिया गया है।

ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकरशाह किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

अब छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय राजा शंकरशाह के नाम से जाना जाएगा। दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा के शीलकालीन सत्र के अध्यादेश की जगह संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा।

गौरतलब है कि 18 सितंबर को जबलपुर में अमर शहीद जनजातीय नायक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 164वां बलिदान दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह किए जाने की घोषणा की थी।

लगभग डेढ़ माह बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई। ‘पत्रिका’ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर जिम्मेदारों का ध्यान दिलाया। जिसका परिणाम यह रहा कि  हुई कैबिनेट बैठक में विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकरशाह किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *