चीन में मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, बीजिंग से 1000 से ज्‍यादा उड़ाने रद

बीजिंग,-चीन में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के बादल मंडरा रहे हैं। संक्रमण के लगातार आ रहे नए मामलों के बीच बढ़ते खतरे को देखते हुए चीन ने बीजिंग एयरपोर्ट से 1255 फ्लाइट्स को रद कर दिया है। चीन इससे पहले कई इलाकों में लॉकडाउन भी कर चुका है। जानकारों की मानें तो चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरी लहर आ सकती है।

चीन भी इस बात से अच्‍छी तरह से वाकिफ है, इसलिए लॉकडाउन और फ्लाइट्स को रद करने जैसे कदम तुरंत उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर इसलिए भी पूरी दुनिया परेशान है, क्‍योंकि अभी तक इसकी कोई दवा या वैक्‍सीन ईजाद नहीं हो पाई है।

कोरोना वायरस के खिलाफ बीजिंग में युद्धस्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसमें सैकड़ों घरेलू उड़ानों और ट्रेनों को रद कर दिया गया। वहीं, कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए 90,000 लोगों के सामूहिक परीक्षण की तैयारी कर ली है।

बीजिंग ने 31 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में कुल केस 137 हो गए हैं।

चीन ने हुआवेई से जुड़े मामले में दो कनाडाई पर जासूसी का आरोप लगाया

आधिकारिक मीडिया ने बताया कि बीजिंग में दो हवाई अड्डों ने 1,255 घरेलू उड़ानों यानि की लगभग 70 प्रतिशत यात्राओं को रद कर दिया है। बता दें कि बीजिंग से अभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन नहीं हो रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के विमान और ट्रेनों की टिकट वापस ले ली जाएंगी।

बता दें कि कोरोना वायरस का जन्‍मस्‍थल चीन के वुहान शहर को माना जाता है। खबरों के मुताबिक, वुहान की एक लैब से ही कोरोना वायरस पहले चीन और फिर पूरे विश्‍व में फैला। हालांकि, चीन अपने पर लगने वाले सभी आरोपों को खारिज करता रहा है। चीन उल्‍टा अमेरिका पर कोरोना वायरस को फैलाने का आरोप लगाता है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *